क्या सिविल (civil) स्कोर अकाउंट पर दिख रहा है फर्जी लोन जाने कैसे हटाए रिपोर्ट करने का आसान तरीका कुछ स्टेप में scam loan account

हेलो दोस्तों हम और आप जब भी लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं Bank बैंक में या किसी लोन Loan संस्था के पास तो वह हमारा सबसे पहले पैन कार्ड Pan card के माध्यम से बैंक लोन संस्था हमारा सिविल स्कोर चेक करता है अगर आपका सिविल civil score स्कोर अच्छा होता है तो आपको लोन तुरंत मिल जाता है लेकिन अगर आपका सिविल स्कोर खराब हुआ तो आपको लोन नहीं मिलेगा और यह बहुत हद तक सच्चाई है सिबिल स्कोर हमारे जीवन में कितना असर डालता है यह हमारे लिए बहुत बड़ा मायने रखता है खासकर जब हम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब और यह जरूरी है 

 

एक दिन अचानक आप अपना सिविल रिपोर्ट चेक करने के लिए बैठे और रिपोर्ट चेक कर रहे हैं और पता चला कि आपका सिविल रिपोर्ट में एक फर्जी लोन है scam loan और देख के आप घबरा गए आपने सोचा कि मैं तो कभी इस तरह का लोन लिया ही नहीं था तो मेरे सिविल स्कोर अकाउंट पर यह लोन कैसे आ गया तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने सिविल स्कोर से फर्जी लोन को हटा सकते हैं अगर आपने सही में लोन नहीं लिया हो तो और अपनी टेंशन से बिंदास मुक्त  हो सकते हैं ऐसे लाखों लोग होते हैं जो फर्जी लोन में या अनजाने लोन के चक्रव्यूह में पड़ जाते हैं और उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं अब टेंशन दूर होगा कुछ स्टेप में

हमारे भारत में ऐसे कई सिविल कंपनियां है 

जो सिविल स्कोर सर्विस प्रोवाइड करती है जहां पर आप अपने सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं मैं आपका कुछ कंपनियों को नाम दे देता हूं 

  • ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion CIBIL)
  • एक्सपीरियन (Experian)
  • इक्विफैक्स (Equifax)
  • हाईमार्क (CRIF High Mark)

 

इसमें से मैं एक उदाहरण देता हूं सब में एक ही तरह से रिपोर्ट कर सकते हैं 

 ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion CIBIL) या क्रेडिट ब्यूरो भी कहते हैं यह भारत का सबसे बड़ी कंपनी है और ज्यादातर बैंक और लोन संस्था किसी को रिक्रूटमेंट करते हैं मतलब चेक करते हैं

मैं ट्रांसयूनियन सिबिल का उदाहरण देता हूं 

आपको सबसे पहले ट्रांसयूनियन सिबिल के वेबसाइट https://myscore.cibil.com पर अकाउंट को लॉगिन login करना होगा लॉगिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड नजर आएगा यह प्रक्रिया मोबाइल से माध्यम से भी कर सकते हैं आपको सबसे ऊपर दाहिने और Right side menu icon मेनू आईकॉन दिखाई पड़ेगा उसे आपको क्लिक करना है उसके बाद आपको नीचे की ओर dispute status पर क्लिक करना है आप दूसरे पेज पर आ जाओगे अब आपको सबसे ऊपर में dispute centre पर क्लिक करना है और नीचे की ओर आना है आपको बहुत सारा ऑप्शन दिखाई पड़ेगा इसमें आपको अकाउंट सेक्शन Account section पर क्लिक करना है इसके बाद आपको My query is not listed here के नीचे Find solutionपर क्लिक करना है क्लिक करोगे आप दूसरे पेज पर आ जाओगे वहां पर आपको Raise A dispute पर क्लिक करना है आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे इस पेज पर आपको एक्टिव लोन दिखाई पड़ेंगे आप अपने सारे एक्टिव लोन देखने के बाद आपको जो भी लोन अंजान लोन या स्कैन लोन दिखाई दे रहा है उसके नीचे आपको शो ऑल show All Detail डिटेल पर क्लिक करना है अब आपको Account does not belong to me पर आपको ओके करना है चेक बॉक्स पर उसे पर ओके करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई पड़ेगा नोटिफिकेशन के नीचे आपको yes या No का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आपको yes वाले पर क्लिक कर देना है फिर नीचे की ओर बढना है और नीचे और कंटिन्यू continue पर क्लिक कर देना है फिर आपको नीचे की ओैर जाना है अब आपको process to next step पर क्लिक कर देना है फिर अब दूसरे पेज पर आ जाओगे 

 

आपको अपने बैंक की पूरी जानकारी देना है 

जैसे नाम बैंक अकाउंट नंबर बैंक का आईएफएससी कोड पैन कार्ड नंबर बैंक का एड्रेस यह सब देने के बाद आपको नीचे में चेक बॉक्स पर ok करनाहै इसके बाद confirm and  submit dispute पर क्लिक करना है फिर आपका dispute सबमिट हो जाएगा 

फिर आपको 10 से 15 दिन इंतजार करना है और आपके सिविल अकाउंट से scame loan रिमूव हो जाएगा यानी डिलीट हो जाएगा हट जाएगा

याद रहे की कभी-कभी 10 से 15 दिन का भी टाइम ज्यादा हो सकता है क्योंकि हॉलिडे छुट्टीऔर जितना ज्यादा होगा उतना ज्यादा टाइम लगेगा वर्किंग टाइम में यह सब काम होता है आपको हॉलीडे यानी छुट्टी के दिन छुड़ाकर आपके बाकी का दिन गिरना है 

यह कैसे काम करता है

जब आप कंप्लेंट करते हैं सिविल में तो सिविल आपकी कंप्लेंट को बैंक को सारा डेटा देती है बैंक उसे लोन संस्था या बैंक को साथ डेटा झांसा करती है और दोनों ही चेक करते हैं कि लोन सही है या गलत बैंक चेक करती है कि जब संस्था से लोन है वह संस्था का अकाउंट पैसा बैंक में आया है या नहीं फिर सारा कुछ चेक करके सिविल को रिपोर्ट सौंप दी है और बैंक के अनुमति से सिविल कंपनियां आपकी फर्जी लोन को रिमूव कर देती है

कैसे पता चलेगा कि मेरा फर्जी लोन रिमूव हो चुका है

आपको पता करने के लिए आपके ईमेल आईडी पर मेल आ जाएगा और आपका जो मोबाइल नंबर जुड़ा होगा उसे पर भी मैसेज आ जाएगा अगर आप कंफर्म करना चाहते हैं कि हुआ है या नहीं तो आपको लॉगिन करना पड़ेगा और डैशबोर्ड पर जाकर view aur civil report पर क्लिक करना है वहां पर आपको सारे अकाउंट दिखाई पड़ेंगे एक्टिव अकाउंट क्लोज अकाउंट आप वहां पर चेक कर सकते हैं कि हां मेरा हुआ है या नहीं अगर अकाउंट रिमूव होगा डिलीट तो आपको वहां पर अकाउंट नहीं दिखाई पड़ेगा इसका मतलब यह है कि आपका अकाउंट रिमूव हो चुका है

अगर आपके साथ बैंक और लोन संस्था सिविल से लोन नहीं हटता तो आपको आरबीआई RBI में शिकायत करना चाहिए

 हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक आरबीआई एनी रिजर्व  बैंक ऑफ़ इंडिया सभी बैंकों को और लोन संस्था को देखरेख करती है सारे बैंक और लोन सस्ता आरबीआई के अंदर में ही आते हैं अगर आपका लोन बैंक या लोन संस्था नहीं हटती जबकि आपने सही में लोन नहीं लिया है तो आप आरबीआई को पास शिकायत कर सकते हैं जब आप आरबीआई में शिकायत करेंगे तो आरबीआई इसको सीरियस लेगी इस पर एक्शन लगी और बैंक लोन संस्थाओं को सारा कुछ चेक करने के बाद उन्हें लोन रिमूव करना पड़ेगा ही बेसरते आप सही रहना चाहिए

फिर आप टेंशन मुक्त हो सकते हैं मगर याद रहे की आपने अगर लोन वास्तविक में लिया है सही में आपका लोन है तो वह नहीं हटेगा लेकिन आपको अगर लगता है कि वह लोन मैं नहीं लिया है तो आप इसका कंप्लेंट कर कर हटा सकते हैं

आपको फर्जी लोन से कैसे बचना चाहिए

आपको फर्जी लोन से बचने के लिए आप कहीं भी अपना पैन कार्ड pan card and Aadhar card आधार कार्ड नहीं देना चाहिए किसी भी वेबसाइट पर जहां फर्जी वेबसाइट आपको लगे कि हां वहां पर कहीं व्हाट्सएप पर अंजान व्हाट्सएप पर फेसबुक पर क्या किसी अनजान आदमी को अपना पर्सनल डाटा शेयर नहीं करना चाहिए इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है इससे आपके फर्जी लोन तो बन ही सकते हैं आपके साथ बहुत बड़ा स्कैम और अकाउंट खाली होने का बैंक अकाउंट खाली होने का भी डर रहेगा आप अपराधी के श्रेणी में भी आ सकते हैं इसी के लिए बिना जाने पहचाने किसी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट पर ए सोशल मीडिया पर अपना पर्सनल डाटा शेयर करने से बचना चाहिए इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है और आप अच्छे चक्रव्यूह में फंस सकते हैं हमेशा सावधान रहिए और अपना पर्सनल डाटा शेयर करने से बचे

Leave a Comment